पिछले हफ्ते देश की 7 दिग्गजों का कंपनियों का जलवा देखने को मिला. देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में ज्वाइंटली 1,06,250.95 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. जिसमें सबसे ज्यादा कमाई बजाज फाइनेंस और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की हुई. वैसे एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी को भी बड़ा फायदा हुआ है. वहीं दूसरी ओर तीन कंपनियां ऐसी भी रहीं जिन्हें के मार्केट कैप से ज्वाइंटली 29,731.4 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसमें टीसीएस, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल है. जानकारों की मानें तो जीएसटी रिफॉर्म के बाद कई एफएमसीजी और ऑटो कंपनियों को फायदा होता हुआ दिखाई दे सकता है.
अगर बात पिछले हफ्ते शेयर बाजार की करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 901.11 अंक यानी 1.12 फीसदी का उछाल देखने को मिला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में 314.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. वैसे पिछले हफ्ते मार्केट कैप में हुए बदलाव के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी रही, उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एलआईसी का स्थान रहा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस कंपनी के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है और किस कंपनी को कितना नुकसान हुआ है.