5 कॉमन मिथ…जिन पर भरोसा करके लोग करते हैं स्किन केयर में गलती

स्किन केयर की बात करें तो हर किसी की अपनी एक अलग राय होती है और सोशल मीडिया का जमाना है तो हर तीसरी-चौथी वीडियो में लोग आपको अलग-अलग तरीके से कई टिप्स देते नजर आते हैं. इस वक्त बहुत सारे DIY स्किन केयर हैक्स भी पॉपुलर हो रहे हैं, जिन्हें कई बार लोग बिना सोचे-समझे ट्राई भी कर लेते हैं, लेकिन हर सलाह आपके लिए फायदेमंद हो ये जरूरी नहीं है. पिंपल्स से लेकर ड्राई, ऑयली स्किन, सनस्क्रीन यूज करने तक स्किन केयर से जुड़े मिथक होते हैं, जिनपर लोग बहुत ही आसानी से भरोसा कर लेते हैं. इस वजह से वह कई बार स्किन केयर में गलती भी करते हैं. तो अब टाइम है इन मिथकों को तोड़ने का.
आपने भी कई बार अपने दोस्त की किसी तरह की स्किन केयर सलाह मानी हो या फिर सोशल मीडिया पर देखकर कोई रेमेडी का यूज किया हो और उसका रिजल्ट अच्छा न निकले तो ये काफी स्ट्रेस में ला देने वाला होता है. खासतौर पर चेहरे की त्वचा की देखभाल में सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. चलिए जान लेते हैं स्किन केयर से जुड़े कुछ मिथक.