उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने लेडी कंडक्टर को इस कदर परेशान किया कि उसे पुलिस से मदद मांगनी पड़ गई. युवक ने लेडी कंडक्टर को हजारों बार कॉल किया, सैकड़ों मैसेज भेजे और शादी का दबाव डालने लगा. जब महिला कंडक्टर ने उसकी बात नहीं मानी तो सिरफिरे ने कहा- मेरी बात मान ले नहीं तो एसिड फेंक दूंगा और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दूंगा.
सिरफिरे आशिक की धमकी से दहशत के साये में जीने को मजबूर पीड़िता ने फिर थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.