मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, 20 करोड़ मांगी फिरौती

Om Giri
1 View
1 Min Read

मुंबई:  उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है।  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें 20 करोड़ रुपये न चुकाने पर गोली मारने की धमकी दी गई है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल में लिखा गया था कि ‘अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर हैं।’

ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर मुंबई की गामदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share This Article