खरगोन में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, वनरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा..

Om Giri
1 View
1 Min Read

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद में शुक्रवार को लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर वनरक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया है। वनरक्षक ने क्षेत्र के जेसीबी मालिक पर कार्रवाई करने की बात कह कर रिश्वत मांगी थी। वनरक्षक को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। शिकायतकर्ता सिद्धार्थ गौड़ ने बताया कि वनभूमि में पट्टे की जमीन पर जेसीबी से कार्य किया जा रहा था।

इस दौरान कांझर बीट वनरक्षक राम सिटोले ने जेसीबी मशीन पर कार्रवाई की धौंस बताई। इसके बाद मामले को रफा दफा करने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की थी, नहीं तो मशीन जब्त कर लेने की बात कही। मैंने 10 हजार रुपये दे दिए। इसकी शिकायत लोकायुक्त को सबूत के साथ की थी।

दूसरी किस्त शुक्रवार को देना तय हुआ था। लोकयुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई के लिए दल भेजा। सुबह करीब 11 बजे मैंने जैसे ही वनरक्षक को दस हजार रुपये दिए। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद वनरक्षक को रेस्ट हाउस ले जाया गया। आगे कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें