पंजाब में दर्दनाक हादसा, School Bus की चपेट में आया छात्र

Om Giri
1 View
2 Min Read

अमृतसर में एक स्कूल छात्र के साथ दर्दनाक हादसा होने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार  जिले के गुमटाला में स्कूल बस ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। एक निजी स्कूल की बस ने उसी स्कूल के एक छात्र को उस समय चपेट में ले लिया जब वह बस से उतरने लगा। इस दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल हुए छात्र की पहचान जयराज के रूप में हुई है, जिसने बताया कि वह रोजाना की तरह स्कूल बस से घर आया तो बस से उतर ही रहा था कि चालक ने बस चला दी, इस दौरान उसकी टांगे बस के पिछले टायर के नीचे आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही घायल छात्र ने बताया कि बस का ड्राइवर हर बार बदल जाता है और हर बार बस ड्राइवर जल्दी में होता है, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

इसके साथ ही घायल बच्चे के परिजनों ने बताया कि स्कूल बस चालक की घोर लापरवाही पहले भी सामने आ चुकी है और अब आज इस दुर्घटना के कारण बच्चा घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि स्कूल बस चालक और बस हेल्पर का यह कर्तव्य था कि वे बच्चे को उसके घर तक छोड़ते, लेकिन वे जल्दबाजी में बच्चे को छोड़कर चले गए। ऐसे बस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर, गुमटाला थाना के पुलिस अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि बच्चे के परिजनों का कहना है कि वे स्कूल प्रबंधकों से बात कर रहे हैं और अगर हमें कोई न्याय नहीं मिला तो हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

Share This Article