सालासर धाम जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं के साथ रूह कंपा देने वाली घटना, मचा कोहराम

Om Giri
2 Min Read

श्री मुक्तसर साहिब:  श्री सालासर धाम ध्वजा लेकर शहर से निकले 2 श्रद्धालुओं की रावतसर के पास हादसे में मौत हो गई। जबकि 3  अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।  गौरतलब है कि शनिवार की रात मुक्तसर से कुछ श्रद्धालु एक साथ पैदल डाक ध्वजा लेकर सालासर धाम के दर्शनों के लिए निकले थे।

सोमवार की सुबह करीब 4 बजे वह लोग धन्नासर व रावतसर के दरमियान चले जा रहे थे। श्रद्धालु आपस में एक-दूसरे के साथ ध्वज अदला-बदली कर रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार एक कार आई जिसने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि कार चालक भी निद्रा में था जिसने श्रद्धालुओं पर कार चढ़ा दी। हादसे में कपिल अरोड़ा (40) वासी तिलक नगर की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि सरकारी प्राइमरी स्कूल जंडोके के सरकारी अध्यापक अशोक कुमार (45) वासी भट्ठेवाली गली को घायल होने के चलते मलोट अस्पताल लाया गया। जिसने वहां पहुंचते दम तोड़ दिया। जबकि हादसे में तीन अन्य घायलों में बागवाली गली निवासी सुनील बठिंडा दाखिल है। अन्य दो को मामूली चोटें आई हैं। बता दें कि अशोक का पांच वर्ष का एक बेटा और अढ़ाई वर्ष की एक बेटी है। जबकि कपिल का पांच वर्ष का बच्चा है। सड़क हादसे में मुक्तसर के दो श्रद्धालुओे की मौत से शहर की समूह धार्मिक संस्थाओं व लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Share This Article