दिल्ली/NCR
एक हफ्ते तक दिल्ली में बारिश की टेंशन नहीं… UP से बिहार तक बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट, जानें 10 राज्यों का हाल

मानसून इस महीने में भी देश भर से विदा नहीं लेने वाला है. मौसम विभाग की ओर से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कई राज्यों में मानसून एक बार फिर से वापसी कर सकता है. आज भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में बरसात का अलर्ट जारी किया है. हालांकि देश की राजधानी में दिल्ली में पिछले 10 दिनों से बादल नहीं बरसे हैं.
दिल्ली में 21 सितंबर तक मौसम विभाग ने बरसात होने के आसार नहीं जताए हैं. दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दिल्ली में 21 सितंबर तक आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा.