ऑयली स्किन केयर से जुड़ी गलतफहमियां, जिनपर ज्यादातर लोग करते हैं भरोसा

ऑयली स्किन यानी तैलीय त्वचा…इस स्किन टाइप वालों को अक्सर ये शिकायत रहती है कि उनका चेहरा बहुत जल्दी ग्रीसी नजर आने लगता है. दरअसल जिनकी त्वचा के पोर्स से सीबम यानी एक्स्ट्रा ऑयल प्रोड्यूस होता है, जिससे चेहरे पर ज्यादा तेल नजर आने लगता है और जल्दी चिपचिपाहट होने लगती है. खासतौर पर टी-जोन, फोरहेड (माथा), नोज के आसपास ज्यादा तेल दिखाई देता है. जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है. उनको बहुत जल्दी ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स भी होने लगते हैं और पिंपल्स की समस्या हो जाती है. इसके पीछे भी कुछ गलतियां या फिर मिथ्स हो सकते हैं. ऑयली स्किन केयर से जुड़ी कई ऐसी गलतफहमियां हैं, जिनपर ज्यादातर लोग भरोसा कर लेते हैं.
ऑयली स्किन वालों के लिए गर्मी और मानसून का सीजन थोड़ा ज्यादा परेशान कर देने वाला होता है, क्योंकि उमस की वजह से पसीना ज्यादा आता है और त्वचा पर सीबम होने की वजह से धूल-मिट्टी तेजी से चिपकती है. इसलिए कुछ बातों जैसे त्वचा की सफाई, ऑयल कंट्रोल फेस वॉश समेत त्वचा के मुताबिक ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने चाहिए. फिलहाल जान लेते हैं कि लोगों में ऑयली स्किन केयर से जुड़ी कौन सी गलतफहमियां होती हैं.