पंजाब

राजनीति में कदम रखेंगे Singer Mankirt Aulakh! कौन सी पार्टी कर रही Approach

पंजाब में बाढ़ के दौरान जरूरतमंदों की व्यक्तिगत रूप से मदद करके सुर्खियों में आए पंजाबी गायक मनकीरत औलख को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जहां मुश्किल घड़ी में मनकीरत औलख की सेवा भावना की चौतरफा तारीफ हो रही है, वहीं उनके राजनीति में आने को लेकर भी नई चर्चा छिड़ गई है। गायक मनकीरत औलख के राजनीतिक में आने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। लेकिन खास बातचीत में मनकीरत औलख ने इन अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। गायक ने कहा कि वह राजनीति में नहीं आ रहे हैं। भविष्य में राजनीति में आने से साफ इनकार कर दिया।

राजनीति में आने से सीधा इनकार

मनकीरत औलख से सबसे अहम सवाल पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आएंगे या उनके पीछे BJP या आम आदमी पार्टी (AAP) जैसी किसी पार्टी का कोई नेता है। कौन से पार्टी उनसे सम्पर्क कर रही है। इसका जवाब देते हुए गायक औलख ने स्पष्ट किया, “नहीं, हमने भगवान को जान देनी है।” उन्होंने कहा कि, वह एक कलाकार हैं और जीवन भर कलाकार ही बने रहना चाहते हैं। वह बुढ़ापे में भी ‘सुपर-डुपर हिट’ गाने रिलीज करना चाहते हैं।

राजनीति से दूर रहने के प्रमुख कारण

मनकीरत औलख ने कहा कि उन्हें सभी राजनीतिक दलों से प्यार है, चाहे वह भाजपा हो, आम आदमी पार्टी हो, सुखबीर बादल हो या कांग्रेस। उन्होंने अखिलेश यादव की पार्टी के प्रति अपने प्रेम का भी जिक्र किया, क्योंकि वह एक कलाकार हैं और पूरे भारत में सभी के प्रति उनके मन में प्रेम है। राजनीति से दूर रहने का मुख्य कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव में उतरेंगे, तो उनके प्रशंसक इतने ज्यादा नहीं होंगे, क्योंकि उन पर किसी पार्टी द्वारा हमला किया जाएगा। राजनीति में कभी-कभी ऐसे काम करने पड़ते हैं जो इंसान को अपने स्वभाव के विरुद्ध जाकर करने पड़ते हैं या ‘बुरे काम’ करने पड़ते हैं और “इसलिए मैं इन कामों के लिए नहीं बना हूं”।

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button