खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में 12 फिट की ऊंचाई से गिरे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के मुंदी थाना क्षेत्र के ग्राम धारकवाड़ी की बताई जा रही है।शनिवार को गांव के बाहर ईंट बनाने वाले प्लांट पर काम कर रहे मजदूर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। साथ में काम कर रहे साथी लोग मजदूर को लेकर मुंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। जहाँ डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी लगते ही मुंदी थाने के एसआई उमेश लाखरे और आरक्षक नरेंद्र यादव अस्पताल पहुँचे। और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक मृतक ज्ञानेंद्र पिता भारत सिंग रघुवंशी (24) निवासी ग्राम बरबसपुर जिला उमरिया शनिवार को ग्राम धारकवाड़ी में परमहंस कंपनी में ईंट बनाने की फेक्ट्री में कार्य कर रहा था।
इस बीच ज्ञानेंद्र कार्य करने के लिए ब्रेसिंग का सहारा लेकर ऊपर चढ़े तभी लगभग 12 फिट ऊँचाई से वह नीचे गिर कर घायल हो गया। उसके साथ में काम कर रहे दूसरे साथियों ने उसकी आवाज सुनी तो वह भी नीचे आए और कंपनी के वाहन से घायल ज्ञानेंद्र को मुंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे। जहाँ डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले को जांच में लिया है।