लखीमपुर खीरी कांड मामले में दो और गिरफ्तार, CJM ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Om Giri
1 Min Read

लखीमपुर खीरी: जिले में किसान आन्दोलन के दौरान हुई हिंसा मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  सीजेएम चिंताराम की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को 13 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मामले की जांच कर रहे विवेचक सुधीर चंद्र पांडे ने बताया कि तिकुनिया निवासी सोनू सरदार और पलिया निवासी कमलजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। विवेचक सुधीर चंद्र पांडे की ओर से पेश जुडिशल रिमांड प्रार्थना पत्र पर सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप कुमार ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की, जिस पर सीजेएम ने 13 जनवरी तक आरोपियों को जिला कारागार भेज दिया है। a

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें