मुंबई में लालबागचा राजा के प्रवेश द्वार के पास भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 2 बच्चे कुचल गए. वहीं एक बच्चे की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. दरअसल, गणेश चतुर्थी के दस दिवसीय उत्सव के बाद आज पूरा राज्य बप्पा को विदाई दे रहा है. इसी उत्साह में लालबागचा राजा के विसर्जन जुलूस के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है.
Table of Contents
लालबागचा राजा के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने दो बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में 2 वर्षीय चंद्रा वजंदर की मौत हो गई, जबकि उसका भाई 11 वर्षीय शैलू वजंदर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका परेल स्थित केईएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.