देश

Coronavirus Update: PM मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। कोरोना वायरस के वर्तमान हालात से प्रधानमंत्री सभी राज्यों के हालात से अवगत हुए और जरूरी सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ाई में सभी राज्यों से मिल रहे सहयोग की सराहना की।

इधर, मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचने का एक ही तरीका है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें। साथ ही मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि कोरोना से जुड़े लक्षणों को छुपाएं नहीं, इससे घबराएं नहीं, बल्कि जांच कराएं। हम एक-दूसरे की मदद कर ही कोरोना से लड़ाई जीत सकते हैं। कोरोना हारेगा, झारखंड जीतेगा।

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button