Amit Shah in J&K: यूथ क्लब के सदस्यों से बोले अमित शाह- 5 अगस्त 2019 को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा

Om Giri
1 Min Read

श्रीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में यूथ क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हुए पंचायती चुनावों से प्रदेश के ही युवाओं को लाभ मिलेगा। यहीं के युवा वर्ग पहले पंच बनेंगे, फिर सरपंच बनेंगे और फिर विधायक। इससे आने वाले समय में प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल होगा और यह सब पांच अगस्त 2019 से पहले संभव नहीं था।

भ्रष्टाचार ने दीमक की तरह जम्मू-कश्मीर को खोखला कर दिया था। जम्मू-कश्मीर में बेरोजगार और अर्थव्यव्था को मजूबत करने की दिशा में मोदी सरकार के नेतृत्व मेंद्ध सात नए मेडिकल कॉलेज प्रदेश में बनाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को डाक्टरी की पढ़ाई के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है। ऐसा बहुत वर्ष पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पूर्व की सरकारों ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को सुनहरी अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि यह आतंकवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का अंत था। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।

Share This Article