Ashneer Grover ने इस वजह से मांगा भारतपे के सीईओ का इस्‍तीफा

Om Giri
1 View
2 Min Read

BharatPe के पूर्व प्रमुख अशनीर ग्रोवर ने कंपनी के बोर्ड को पत्र लिखकर CEO सुहैल समीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह बात तब उठी है जब सोशल मीडिया पर समीर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। ग्रोवर ने अध्यक्ष रजनीश कुमार के इस्तीफे की भी मांग की है। दरअसल, भारतपे के पूर्व कर्मचारी करण सरकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था, जिस पर अशनीर की बहन आशिमा ने रिप्‍लाई किया था। इस पोस्‍ट पर समीर ने लिखा-बहन तेरे भाई ने सारा पैसा चुरा लिया है। अब सैलरी देने को बहुत कम पैसा बचा है। बता दें कि सरकी ने इस पोस्‍ट में पुराने कर्मचारियों को बर्खास्त करने और वेतन न मिलने का मुद्दा उठाया था।

ग्रोवर ने 8 अप्रैल को लिखे पत्र में कहा कि इस सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में समीर की भाषा न केवल डिफेमेटरी है बल्कि स्पष्ट रूप से एक झूठ और कंपनी के दिवालिया होने की स्वीकारोक्ति है कि बोर्ड के सीईओ और सदस्यों ने ऐसा कर डाला। इस मामले में सीईओ को तुरंत उनके खराब व्यवहार के लिए कारण बताओ नोटिस दिया जाना चाहिए और कंपनी के ब्रांड को नुकसान पहुंचाने के लिए तुरंत छुट्टी पर भेजा जाना चाहिए।

Share This Article