प्रभास की एक-एक फिल्म का इंतजार किया जा रहा है. दो फिल्मों के सीक्वल हैं, जिनके पार्ट 1 को बॉक्स ऑफिस पर भर-भरकर प्यार मिला. तो कुछ फिल्में एकदम नए लेवल पर बन रही हैं. पर प्रभास को सबसे बड़ा नुकसान यह है कि ‘कल्कि 2898एडी’ के बाद से ही उनकी कोई फिल्म नहीं आई है. बेशक वो कैमियो करते दिख हो, पर लीड रोल में देखने का इंतजार अब भी है. एक्टर की ‘द राजा साब’ बनकर तैयार है. जिसकी रिलीज को बार-बार खिसकाया जा रहा है. इसी बीच उनकी 1000 करोड़ी फिल्म के सीक्वल पर बड़ी जानकारी सामने आई है.
प्रभास के खाते में इतनी फिल्में हैं कि एक के चक्कर में दूसरी आने में देरी हो रही है. ‘द राजा साब’, ‘स्पिरिट’, ‘फौजी’, ‘सलार 2’, ‘कल्कि 2898 एडी का पार्ट 2’. फिलहाल वो संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट पर काम कर रहे हैं. पर नाग अश्विन ने जो जानकारी दी, उससे इस फिल्म के फैन्स को झटका जरूर लगेगा.