मनोरंजन

Bigg Boss 14: निक्की और पवित्रा ने किया सिद्धार्थ के साथ डांस, राहुल वैद्य ने की जोरदार बहस

नई दिल्लीl अक्तूबर 8 के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को इम्यूनिटी टास्क के दौरान रुबीना, पवित्रा, निक्की और सारा रिझाने का प्रयास करती हैl इसके बाद का अगला टास्क रद्द होने के चलते सिद्धार्थ निक्की तंबोली को इम्यूनिटी टास्क का विजेता घोषित करते हैंl इसके बाद निक्की तंबोली रोने लगती हैंl सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर घर में आक्रामक होते नजर आते हैं और वह घर के कंटेस्टेंट से उलझ जाते हैंl जान कुमार सानू और राहुल वैद्य के बीच नोकझोंक होती हैl

इसके अलावा टॉयलेट में पेपर पड़े होने के चलते पवित्रा पूनिया और राहुल वैद्य के बीच भी जोरदार बहस होती हैl गौरतलब है कि यह दोनों एक दूसरे के खास दोस्त थेl हालांकि अब दोनों के बीच दूरियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैl सिद्धार्थ शुक्ला गौहर खान और हिना खान ने अपनी स्ट्रेटजी के अनुसार घर में टीम को लीड करना शुरू कर दिया हैl सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर बिग बॉस में सबके पसंदीदा बनते हुए नजर आ रहे हैंl

बिग बॉस 14 को सलमान खान होस्ट कर रहे है। बिग बॉस 14 का हाल ही में शानदार प्रीमियर हुआ है। इस सीजन में अभिनव शुक्ला, एजाज खान, राहुल वैद्य, पवित्रा पूनिया, जैस्मीन भसीन, निक्की तंबोली, शहजाद देओल, जान कुमार सानू, रुबीना दिलैक, निशांत सिंह मलकानी और सारा गुरपाल प्रतियोगी हैl

बिग बॉस 14 शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और घर में झगड़े, नाराजगी और नाटक देखने मिल रहा है। घरेलू कामों को टालने से लेकर कार्य को छोड़ने करने तक नए सीजन के पहले कुछ दिनों में यह सब देखा गया है। पवित्रा पूनिया पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड हैl घर में खाने को लेकर एक बार फिर बहस होती नजर आ रही हैंl इसके अलावा घर में अपने सामान को मंगाने के लिए भी कई लोगों के बीच बहस देखने को मिली हैंl इस बार के बिग बॉस को बेहूदा भी सोशल मीडिया पर बताया गया हैl

Related Articles

Back to top button