Bigg Boss 16 का हिस्सा बन सकती है पायल रोहतगी

Om Giri
1 View
2 Min Read

लॉक अप खत्म हो चुका है और मुनव्वर फारूकी इस शो का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। फिनाले के बाद से ही पायल रोहतगी लगातार मुनव्वर फारूकी पर निशाना साधने में जुटी हुई हैं। हाल ही में पायल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोगों के हर एक सवाल का जवाब दिया और साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी कुछ बातें कही हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी ही बेबाकी के साथ पायल रोहतगी ने यह बताया कि आखिर वह लॉक अप की सक्सेस पार्टी का हिस्सा क्यों नहीं बनी? साथ ही उन्होंने अपने गेम प्लान को लेकर भी कई बातें साफ की। इसी बीच पायल रोहतगी के मुंह से बिग बॉस 16 की भी बात सामने आई है।

पायल रोहतगी ने इंस्टाग्राम पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पायल से एक पत्रकार ने पूछा कि उनके मुताबिक सलमान खान और कंगना रनौत में से कौन अच्छा होस्ट है? इस सवाल का जवाब देते हुए पायल ने सिर्फ इतना ही कहा, ‘मैं सलमान खान के साथ काम नहीं कर पाई हैं लेकिन अगर मौका मिलेगा बिग बॉस 16 में आने का…तो मैं इसका जवाब सही से दे पाऊंगी।’ पायल के ऐसा कहते ही लोगों ने उनसे पूछा कि तो क्या फिर बिग बॉस 16 के लिए उनका नाम कन्फर्म समझा जाए? इस पर पायल रोहतगी हंसती हैं और कहती हैं कि उन्हें नहीं मालूम लेकिन हां काम तो चाहिए ही।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें