टेक्नोलॉजी

BSNL की तकदीर बदलेगी Tata की ये कंपनी, 5G के गेम में बनाएगी लीडर

एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और जियो के नेटवर्क से परेशान रहने वाले दिल्ली-एनसीआर के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल दिल्ली-एनसीआर में देश की सरकारी कंपनी BSNL जल्द ही 5G नेटवर्क टाटा की कंपनी की मदद से रोलआउट कर सकती है.

BSNL ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के 1,876 पॉइंट पर 5G सर्विस शुरू करने के लिए टेंडर निकाला था, जिसमें BSNL की मदद करने के लिए तेजस नेटवर्क (टाटा की होल्डिंग कंपनी), लेखा वायरलेस और गैलोर नेटवर्क ने बोली लगाई है.

तेजस नेटवर्क

तेजस नेटवर्क बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है, जिसमें अधिकांश हिस्सेदारी टाटा संस के पास है और ये टीसीएस के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम का हिस्सा है. ऐसे में अगर तेजस नेटवर्क बोली जीतती है तो दिल्ली-एनसीआर में कंपनी BSNL की 5G नेटवर्क शुरू करने में मदद करेगी.

BSNL 1 लाख 4G साइटों को करेगी 5G

BSNL जल्द ही देश की टॉप 5G नेटवर्क देने वाली कंपनी एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए देशभर में अपनी एक लाख 4G साइटों को 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें पिछले कुछ महीनों में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद लाखों लोगों ने BSNL की सर्विस की ओर मूव ऑन किया है.

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button