केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने रविवार को घोषणा की कि उसकी पहली महिला कमांडो यूनिट अब शुरू हो गई है. इस विशेष महिला दस्ते को देश के हवाई अड्डों और अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा. मध्य प्रदेश के बरवाहा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) में अब महिला कमांडो को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रवक्ता के अनुसार, यह आठ हफ्तों का एडवांस कमांडो कोर्स विशेष रूप से महिला सुरक्षा कर्मियों के लिए बनाया गया है. इसका उद्देश्य उन्हें हाई सिक्योरिटी वाले प्रतिष्ठानों और संयंत्रों में तैनात त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) और विशेष कार्य बल (STF) की जिम्मेदारियों के लिए तैयार करना है.
इस कार्यक्रम में हेल्थ फिटनेस और हथियारों के उपयोग के लिए ट्रेनिंग, तनावपूर्ण परिस्थितियों में लाइव-फायर ड्रिल, रेस, बाधा-पार प्रैक्टिस, रैपलिंग जैसे सहनशक्ति बढ़ाने वाली ट्रेनिंग शामिल हैं. इसके अलावा जंगल में जीवित रहने की कला, चुनौतीपूर्ण स्थितियों में तुरंत निर्णय लेने की क्षमता और टीम वर्क की ट्रेनिंग लेने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया. इसमें 48 घंटे का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली अभ्यास भी शामिल है. अधिकारियों के अनुसार, महिलाओं का पहला दल जो फिलहाल देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर नियुक्त है वो 11 अगस्त से ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये 4 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद दूसरा दल 6 अक्टूबर से 29 नवंबर तक इस ट्रेनिंग में हिस्सा लेगा.