मेघालय पुलिस की एसआईटी ने इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में तफ्तीश के बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने शुक्रवार शाम को 790 पन्नों की चार्जशीट सोहरा सब-डिवीजन के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश की. इस मामले में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा, और उनके साथी आकाश राजपूत, आनंद कुरमी और विशाल सिंह चौहान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये सभी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस के अनुसार, सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी, जिसे अंजाम देने में अन्य तीनों आरोपियों ने साथ दिया. इन सभी पर हत्या (धारा 103(1) BNS), सबूत मिटाने (धारा 238(a) BNS) और आपराधिक साजिश (धारा 61(2) BNS) के तहत आरोप लगाए गए हैं. ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम ने बताया कि इस मामले में तीन और सह-आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी, जैसे ही अतिरिक्त फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल जाती है.