मध्यप्रदेश

कमल नाथ बोले- श्राद्ध बीतने के बाद जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

सतना। अल्प प्रवास के दौरान सतना पहुंचे कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की सूची श्राद्ध कार्यक्रम बीत जाने के बाद जारी की जाएगी।

बोले- राजनीतिक पैरिट

राजनीतिक पैरिटो का मानना है कि कमल नाथ के बयान के अनुसार नवरात्र के शुरुआती दिनों में ही कांग्रेस पार्टी सूची जारी करेगी जिसे शुभ मुहूर्त के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतना पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की अगवानी करने सतना पहुंचे थे। जहां वह स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं हैं।

30 विधानसभा क्षेत्रों में घूमते हुए ब्यौहारी में जन आक्रोश यात्रा का समापन

जन आक्रोश यात्रा 21 सितंबर से 30 विधानसभा क्षेत्रों में घूमते हुए ब्यौहारी पहुंची है, जिसका समापन आज हो रहा है। जन आक्रोश यात्रा के समापन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल समेत अन्य बड़े नेता शामिल हैं। कार्यक्रम स्थल पर चहल-पहल नजर आ रही है। कांग्रेस ने इसके लिए काफी व्यवस्था की है। शानदार मंच और सभा पंडाल सजाया गया है।

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button