दिल्ली में दो दिन से मौसम सुहावना बना हुआ है, लगातार सर्द हवाएं चल रही हैं और ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की ओर से राजधानी के लिए शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी दिल्ली न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
आने वाले दिनों में भी दिल्ली का तापमान इसी तरह का बने रहने की संभावना है. हालांकि, 27 जनवरी के लिए बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 27 जनवरी को दिल्ली में बिजली कड़कने और आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी गई है. यानी दो दिन बाद दिल्ली का मौसम एक बार फिर से करवट लेगा.
🔔 यह भी पढ़ें...
पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम?
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. अब आगे भी कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. देश के कई हिस्सों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे 27 और 28 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश में भी इसी दौरान हल्की बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
दक्षिण भारत की बात करें तो 25 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, इसके बाद 2-3 दिनों में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है और फिर दो दिनों में 3 से 5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. महाराष्ट्र और गुजरात में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री बढ़ने के आसार हैं. हालांकि, गुजरात में तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है.
कोहरा, शीतलहर और ठंड का असर
25 और 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह और रात के समय घना कोहरा छा सकता है. हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी कोहरा देखने को मिल सकता है. 25 और 26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की चेतावनी है. आने वाले तीन दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है. इसके साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.



दिल्ली/NCR











शेयर करें
















































