देश भर में बारिश का सिलसिला जारी है. कई राज्यों में बारिश ने खूब तबाही मचाई. पहाड़ी राज्यों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है. पंजाब में भारी बारिश के चलते बाढ़ आई हुई है और हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. गुरदासपुर, फाजिलका, फिरोजपुर, पटियाला, अमृतसर में स्थिति बेहद खराब है. लोगों के घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. कई सेलिब्रिटीज भी पंजाब के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और मदद भेज रहे हैं.
अब मौसम विभाग की ओर से पंजाब के भटिंडा, अमृतसर, चंडीगढ़, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला में 9 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. फाजिलका और गुरदासपुर में बारिश से कुछ राहत मिल सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तीनों पहाड़ी राज्यों में सैकड़ों लोगों की मौत बारिश के बाद आई आपदाओं में हो गई. कई परिवार उजड़ गए. लोगों के आशियाने बाढ़ के पानी में उनकी आंखों के सामने बह गए.