देश
कल से सपने पूरे करना और आसान…PM मोदी बोले- MADE IN INDIA सामान ही खरीदें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है. इस जीएसटी बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि इस बचत उत्सव का सबको बहुत फायदा होगा. कल से सभी का मुंह मीठा होगा. देश की विकास रफ्तार बढ़ेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझे रहते थे. पहले दूसरे शहरों में सामान भेजना कठिन था. पहले सामान भेजने का खर्च ग्राहकों से वसूला जाता था. 2017 में नया इतिहास रचने की शुरुआत हुई. हमने GST को अपनी प्रथामिकता बनाया. जीएसटी रिफ्रॉम से ग्रोथ स्टोरी तेज होगी. सबको साथ लेकर आजाद भारत का टैक्स रिफॉर्म हुआ.
PM मोदी का संबोधन Live Updates:
- देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली. वैसे ही देश की समृद्धि को भी स्वदेशी के मंत्र से ही शक्ति मिलेगी.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना ही होगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाने का बहुत बड़ा दायित्व हमारे MSMEs पर भी है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें विदेशी चीजों से मुक्ति पाना है इसलिए मेड इन इंडिया चीजें ही खरीदें. उन्होंने कहा कि हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है. हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है.
- पीएम मोदी ने कहा कि जो देश के लोगों की जरुरत का है, जो हम देश में ही बना सकते हैं, वो हमें देश में ही बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वही सामान खरीदें, जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत लगी हो. हमारे देश के बेटे-बेटियों का पसीना हो.
- पीएम मोदी ने कहा कि GST कम होने से अब देश के नागरिकों के लिए अपने सपने पूरे करना और आसान होगा. रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें और सस्ती हो गई हैं. उन्होंने कहा कि 99 फीसदी चीजों पर केवल 5 फीसदी टैक्स लगेगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि सभी राज्यों को, सबको साथ लेकर आजाद भारत का इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म्स संभव हो पाया. यह केंद्र और राज्यों के प्रयासों का नतीजा था कि आज देश दर्जनों टैक्स से मुक्त हुआ. वन नेशन, वन टैक्स का सपना साकार हुआ.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब आपने हमें 2014 में सेवा का अवसर दिया तो हमने जनहित में, देशहित में जीएसटी को अपनी प्राथमिकता बनाया. हमने हर स्टेक होल्डर से चर्चा की, हमने हर राज्यों की हर शंका का निवारण किया. हर सवाल का समाधान खोजा.
- पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स की और इस बचत उत्सव की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ये रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को एक्स्लेरेट करेगी. कारोबार को और आसान बनाएंगे और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे.