High Level मीटिंग के बाद CM Mann का बड़ा एक्शन, जारी किए सख्त Order

Om Giri
1 Min Read

 पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल की मीटिंग की, जिसके बाद सीएम मान की ओर से सख्त आदेश जारी किए गए।

इस संबंध में सीएम मान ने ट्वीट शेयर कर लिखा, ”आज चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित राज्य के सभी जिलों के SSPs और पुलिस कमिश्नरों के साथ मीटिंग की। कानून-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। सबसे पहले नशे को लेकर और सख्त होने के निर्देश दिए। तस्करों की संपत्तियों को अटैच करने, पुलिस अधिकारियों को गांव स्तर पर जनता से अधिक संपर्क रखने और गैंगस्टरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करने की प्रतिबद्धता को लेकर निर्देश जारी किए। पंजाब पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह सक्षम है। पंजाब पुलिस के सहयोग से आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार गंभीरता से काम कर रही है।”

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें