नई दिल्ली। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम कमजोर हो जाएगी और इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि अगर विराट पहला टेस्ट मैच खेलकर भारत वापस भी चले गए तो टीम में रोहित शर्मा रहेंगे जिससे भारतीय बल्लेबाजी पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अब रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना तय नहीं माना जा रहा है क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं और टेस्ट सीरीज तक उनके फिट होने की उम्मीद भी नहीं है।
रोहित शर्मा का टेस्ट टीम के साथ नहीं जुड़ पाना भारत के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलने का अनुभव है साथ ही वो अगर टीम में होते तो विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को भी उनसे सलाह मिल सकती थी जो टीम के लिए फायदेमंद होता। अब बीसीसीआइ के सूत्र के मुताबिक रोहित शर्मा और इशांत शर्मा दोनों ही टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे तो दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट अब रोहित शर्मा के कवर के तौर पर टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर को जगह दे सकता है। श्रेयस इस समय टीम इंडिया के साथ वहीं हैं और वो वनडे व टी20 टीम का हिस्सा हैं।
25 साल के श्रेयस अय्यर ने अब तक भारतीय टीम के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिलती है और वो किसी टेस्ट मैच के लिए अंतिम ग्यारह में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं तो वो भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। श्रेयस के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 18 वनडे मैचों में 49.86 की औसत से 748 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.80 की औसत से 417 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले यूएई में खेले गए आइपीएल 2020 में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी की थी और ये टीम पहला बार इस लीग के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल मैच में मुंबई के हाथों दिल्ली की टीम को हार मिली थी और वो चैंपियन बनने से चूक गई।