मालदा जिला तृणमूल अध्यक्ष और विधायक अब्दुर रहीम बख्शी के बयान से विवाद पैदा हो गया है. तृणमूल विधायक ने भाजपा विधायक के मुंह में तेजाब डालने की धमकी दी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भाजपा क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. भाजपा का झंडा फाड़ने और सांसदों की पिटाई करने की धमकी देते हुए अब्दुर रहीम बख्शी की इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया है. इसका भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है या आतंक है?
मालदा के मालतीपुर विधानसभा क्षेत्र के इनायतनगर में ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक विरोध सभा का आयोजन किया गया था. इसमें अन्य राज्यों में बंगालियों पर हमलों और बंगाली भाषा के अपमान किये जाने का मुद्दा उठाया जाना था. इस अवसर पर स्थानीय विधायक और जिला तृणमूल अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी, जिला परिषद सदस्य अब्दुल हई, जिला परिषद सदस्य रेहेना परवीन और अन्य मौजूद थे.