नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिल्मों में भले ही ज्यादा नज़र न आएं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर भरपूर नज़र आती हैं। मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपना एक डांसिंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के साथ कमर मटकाती दिख रही हैं। लेकिन अंत में अमृता, मलाइका के साथ कुछ ऐसा कर देती हैं कि वो मुंह के बल जाकर गिरती हैं।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना काफी ट्रेंड कर रहा है जिसके बोल हैं ‘Bend Over’ इस गाने पर लोग अपनी-अपनी तरह से वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। मलाइका और अमृता ने भी इस गाने पर रील बनाया और फैंस को सेक्सी मूव्स दिखाए। वीडियो में दोनों बहनें मस्ती से डांस करती दिख रही हैं, लेकिन अंत में अमृता मलाइका को बम से धक्का देती हैं और मलाइका आगे जाकर गिर जाती हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। देखें।