बिहार
बिहार में जनगणना 2027 की तैयारियों को लेकर बैठक, सभी विभागों को जारी किये गये निर्देश

शुक्रवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत अध्यक्षता में जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण को लेकर राज्यस्तरीय जनगणना समन्वय समिति (SLCCC) की बैठक आयोजित की गई. इस समिति का गठन जनगणना के कार्यों को लेकर सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय, अनुश्रवन एवं पर्यवेक्षण करने के उद्देश्य से किया गया है.
बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग के अलावा सीतामढ़ी, नवादा और सारण जिला के जिलाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे.