महाराष्ट्र में इस समय मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटील मराठाओं को आरक्षण देने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसी के चलते वो मुंबई के आजाद मैदान में शुक्रवार से भूख हड़ताल कर रहे हैं. इसी के बाद बीजेपी के मराठा नेता और कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज जरांगे के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, आजाद मैदान पर आंदोलन की अनुमति दी गई है, लेकिन आम मुंबईकरों को बंधक बनाना गलत है.
Table of Contents
फडणवीस की तुलना शिवाजी महाराज से किए जाने पर भी उन्होंने टिप्पणी की. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस छत्रपति शिवाजी महाराज के पदचिन्हों पर चलकर काम कर रहे हैं. हालांकि, हमने कभी भी महाराज की तुलना नहीं की, क्योंकि ऐसा करने से नया विवाद खड़ा हो सकता है.