MP में कार की मिनी वैन और मोटरसाइकिल से टक्कर, तीन की मौत, एक घायल

Om Giri
1 View
1 Min Read

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में बृहस्पतिवार को एक कार, एक मिनीवैन और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब कार तड़के छिंदवाड़ा से सिवनी जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया, “कार पहले विपरीत दिशा से आ रही एक मिनी वैन से टकराई और बाद में एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।”

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चालक की पहचान सोनू चंद्रवंशी (35) के रूप में हुई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मिनीवैन में बैठे दो यात्रियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहनलाल सनोदिया (40) और अन्नू यादव (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कार चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है।

Share This Article