मंडला। मंडला जिले की तीनों विधानसभाओं मंडला, बिछिया और निवास में से सर्वाधिक चर्चित सीट के प्रत्याशी हार के करीब हैं। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता तथा राजनीति के धुरंधर माने जाने वाले फग्गन सिंह कुलस्ते हार के करीब है। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
सर्वाधिक चर्चित सीट से भाजपा के कद्दावर नेता हैं
निवास विधानसभा के चुनाव के 18वें राउंड के परिणाम सामने आ चुके हैं। इस राउंड के अनुसार, निवास विधानसभा के कांग्रेसी प्रत्याशी चैन सिंह वरकडे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फग्गन सिंह से 9217 वोटो से आगे हैं। चैन सिंह वरकडे को 18 वें राउंड के अनुसार 98,491 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि फग्गन सिंह कुलस्ते को 89,274 वोट प्राप्त हुए हैं।
आधिकारिक घोषणा होना शेष है
गौरतलब है कि फग्गन सिंह कुलस्ते पहले ही राउंड से चैन सिंह वरकडे से पीछे चल रहे थे और लगातार वे चैन सिंह वरकडे से पीछे ही रहे और अंततः हार तक पहुंच चुके हैं जिसकी आधिकारिक घोषणा होना शेष है।