MP News: नीट यूजी काउंसलिंग में 80 विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की जगह भर दिया गलत विकल्प

Om Giri
1 View
2 Min Read

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में नीट यूजी काउंसलिंग में सरकारी स्कूल से पढ़े विद्यार्थियों के लिए बनाई गई जीएस श्रेणी का अलग-अलग अर्थ लगाकर दूसरे-दूसरे विकल्प भर दिए। ऐसे करीब 80 उम्मीदवार हैं।

बदलाव के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के चक्कर

अब वह इसमें बदलाव के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन नियमानुसार एक बार विकल्प देने के बाद उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता। अब नियमों में संशोधन के लिए डीएमई की तरफ से शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है, जिससे काउंसलिंग के अगले चरण में इन्हें मौका मिल सके।

शासन स्‍तर पर ही बदलाव संभव

संचालक चिकित्सा शिक्षा डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश नियम शासन द्वारा जारी किए जाते हैं, इसलिए बदलाव भी उसी स्तर पर हो सकता है। पहले चरण की काउंसलिंग में सीट आवंटन हो चुका है। ऐसे में इसमें तो संशोधन संभव नहीं है। आगे के चरण में बदलाव शासन स्तर पर हो सकता है।

29 अगस्त से होगी दूसरे चरण की स्नातकोत्तर काउंसलिंग

मध्‍य प्रदेश के निजी और सरकारी मेडिकल और डेंटल कालेजों में एमडी-एमएस और एमडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 29 अगस्त को रिक्त सीटों की जानकारी सार्वजनिक करने के साथ होगी। 29 अगस्त से एक सितंबर के बीच उम्मीदवार पसंद के विषय और कालेज के लिए विकल्प दे सकेंगे।

Share This Article