मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आने वाले समय में बड़े-बाड़े धार्मिक आयोजन होने हैं, ऐसे में पुलिस के सामने शांति व्यवस्था को बनाए रखने का बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. इसका हल निकालने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने शहर में 6 प्रतिबंध लागू किए हैं. इस सख्ती से शहर के लोगों को अब आसानी ने किराए पर कमरा भी नहीं मिल सकेगा. जी हां, पुलिस की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब सामान्य नियमों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. जिससे शहर में अपराधियों की घुसपैठ को कम करने की कोशिश की जा रही है.
इंदौर पुलिस कमिश्नर के आदेश के मुताबिक अब नशे से संबंधित दवाइयां बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं बेची जा सकेंगी. साथ ही पेट्रोल-डीजल की खुली बिक्री पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी. वहीं अब लोगों को इंदौर में किराए से मकान लेना भी इतना आसान नहीं होगा. मकान मालिक को किरायेदार का पूरा ब्यौरा संबंधित पुलिस थाने में देना ही होगा. पुलिस ने इन प्रतिबंधों को इसलिए जारी किया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके.