देश

आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

देश में कल से जीसएटी की नई दरें लागू होने वाली हैं. इससे ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी रविवार शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि वे इस संबोधन में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अब तक ये जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि पीएम मोदी का ये संबोधन किस संबंध में होने वाला है. इससे पहले पीएम ने 15 अगस्त और भारत पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान देश को संबोधित किया था.

पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही अपने गुजरात दौरे के दौरान कहा था कि हमारा असली दुश्मन कोई और नहीं है. हमारा असली दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने इस संबोधन में ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ और नए H1 वीजा शुल्क को लेकर भी बोल सकते हैं.

इसके साथ ही कल यानी 22 सितंबर से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है, इसे लेकर भी पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं. गुजरात दौरे के दौरान पीएम ने कहा था कि इस बार की नवरात्रि बेहद खास होने वाली है.

कल से जीएसटी की दरों में हो रही कटौती

प्रधानमंत्री के इस संबोधन को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह कल से लागू होने वाली जीएसटी की नई दरों पर बात कर सकते हैं. कल से लागू होने वाली नई दरों से कई चीजों की कीमत कम होने वाली हैं, जिससे आम जनता को बहुत बचत होने वाली है.

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button