पंजाब

डेरा ब्यास प्रमुख के साथ जेल में मुलाकात के बाद बिक्रम मजीठिया के पेज पर डाली पोस्ट

पटियाला/अमृतसर: डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने आज नाभा जेल में बंद अकाली नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात की। करीब 35 मिनट तक चली इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया है। डेरा प्रमुख से मुलाकात के बाद बिक्रम मजीठिया के सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट डाली गई है, जिसमें मजीठिया ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का आभार व्यक्त किया है।

पोस्ट में क्या लिखा है

dera beas

मजीठिया के नाम नीचे मिली पोस्ट में कहा गया है कि दास की न तो इतनी हैसियत है न औकात। मैं एक भुल्लनहार जीव हैं और मेरे पास ऐसे शब्द भी नहीं हैं जिनसे मैं परम आदरणीय डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का आभार व्यक्त कर सकूं, जो आज दास से मिलने नाभा जेल पहुंचे। उनका मुझसे मिलने आना और मेरा हौसला बढ़ाना मेरे लिए बेहद भावुक पल है। उन्होंने हमेशा मुश्किल समय में मेरा हाथ थामा है और मैं उनका बहुत आभारी हूं। सभी संगतों और संतों व महापुरुषों का हृदय से आभार, जिनके आशीर्वाद से दास जी चढ़दी कला में है। गुरु साहिब का भी बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनकी कृपादृष्टि दास जी पर सदैव बनी रहती है। मेरे हौंसले सदा बुलंद रहेंगे।

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button