#Pulwamaattack: PM मोदी, शाह और राजनाथ सिंह ने शहीदों को किया नमन, बोले-जवानों की वीरत और साहस को सलाम

Om Giri
1 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान को नमन करते हुए सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत एवं समृद्ध देश के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।”

शाह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा, ‘‘पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं। देश आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।” राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘आपकी वीरता हमें आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने हेतु निरंतर प्रेरित करती रहेगी। पुलवामा में 2019 में मारे गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों के बलिदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा। उनके प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।”

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें