Punjab में अगले 48 घंटों के लिए Red Alert, देखें कौन-कौन से जिले है शामिल

Om Giri
1 View
1 Min Read

 पंजाब के मौसम को लेकर नई चेतावनी जारी हुई है।  मौसम विभाग ने पंजाब के 9 जिलों में अगले 48 घंटों के लिए तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है,  जिसमें जिला संगरूर, बरनाला, मानसा, गुरदासपुर, पठानकोट शामिल है।  इसके साथ ही 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि 6 जिलों में यैलो अलर्ट घोषित किया है। वहीं  प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।

उधर, पठानकोट-जालंधर रेलवे रूट पर बने चक्की रेलवे पुल को बाढ़ के कारण नुकसान पहुंचा है, जिस वजह से यह रूट अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। रेलवे विभाग ने कई ट्रेनों को पठानकोट-अमृतसर-जालंधर रूट की ओर डायवर्ट किया है।

अब तक 90 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिला मैजिस्ट्रेट ने नवांशहर, अमृतसर, गुरदासपुर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है, .यानी कल 27 अगस्त को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

Share This Article