महाराष्ट्र

मुंबई में बारिश का तांडव! तालाब बनीं सड़कें, लगा जाम… ट्रेन सेवाएं प्रभावित, रेड अलर्ट पर शहर

मुंबई समेत पूरे राज्य में भारी बारिश हो रही है. बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. रात भर बारिश जारी रहने से कुछ इलाकों में और सड़कों पर जलभराव हो गया है. सड़कें तालाब बन गई हैं. बारिश का असर मुबंई की लोकल सेवा पर देखने को मिल रहा है. इस बारिश से लोकल ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है

इस समय मुंबई समेत ठाणे और रायगढ़ के लिए तीन घंटे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. मुंबई में बीती रात रुक-रुककर हुई बरसात से कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है. आज सोमवार को कामकाजी दिन होने से बरसात और ट्रैफिक जाम की डबल मार लोगों पर पड़ रही है.

लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित

भारी बारिश के असर से मध्य, वेस्टर्न और हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. मध्य रेल्वे लोकल 10-15 मिनट लेट है. फास्ट ट्रेनें 15 मिनट और स्लो ट्रेनें सात मिनट लेट हैं. वेस्टर्न रेल्वे पर विरारचर्चगेट लोकल 5-7 मिनट देरी से चल रही है. हार्बर लाइन पर नेरुलसीएसएमटी लोकल 6-7 मिनट की देरी से चल रही है. ठाणे से मुलुंड टोल नाके तक ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम है.

महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. खराब सड़कें, अधूरे काम और सिग्नल व्यवस्था ने स्थिति और बिगाड़ दी है. वहीं महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक मेघगर्जना और तेज हवाओं के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी घाट क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पुणे शहर और पिंपरी चिंचवाड़ में भारी बारिश

पुणे शहर और पिंपरी चिंचवाड़ और जिले में कल रात से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की संभावना जताई है. पुणे के घाटमाथा क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट है. पुणे वालों की चिंता बढ़ गई है. डकवासला बांध से आज सुबह 9 बजे 10,611 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. धरण क्षेत्र और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं.

प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. मराठवाड़ा के धाराशिव जिले में रातभर मूसलधार बारिश हुई. कलंब तालुका के संजीतपुर गांव का संपर्क टूट गया है. खेतों में पानी भर गया है और खासकर सोयाबीन की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. तेरना नदी में आई बाढ़ से हालात बिगड़े हैं. बारामती शहर और तालुका में कल रात से मूसलधार बारिश हो रही है.

मोरेश्वर मंदिर पूरी तरह जलमग्न

जलोची इलाके में सड़कों पर पानी भर गया है. खेत तालाब जैसी स्थिति में बदल गए हैं. बीड जिले के माजलगाव तालुका में चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. गंगामसला गांव का मोरेश्वर मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया है. मंदिर की केवल शिखर दिखाई दे रही है. बाकी मंदिर पानी में डूबा है.

.

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button