मध्यप्रदेश

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा को तेजाब फेंकने की धमकी

ग्वालियर ।  मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा सिंह को धमकीभरा पत्र मिला है। पत्र में लिखा है कि तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता जयभान सिंह पवैया को भी दो महीने के अंदर मार दूंगा। भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा सिंह ग्वालियर के माधव कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं। समिधा ने पत्र को लेकर शहर के जनकगंज थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पत्र अक्टूबर 2022 में मिला था।

ग्वालियर में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को भी धमकी

ग्वालियर में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान को भी एक धमकीभरा पत्र मिला है। जिसमें उन्हें गोलियों से भूनने की धमकी दी गई है। कांग्रेस नेता ने इसकी शिकायत ग्वालियर के ठाठीपुरा थाने में की थी, जिसमें बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button