रूद्रप्रयाग: कार पर टूटकर गिरा पहाड़, दबकर दो की मौत, केदारनाथ जाने वाला रास्ता बंद

Om Giri
2 Views
4 Min Read

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है. लोग न तो घर के अंदर सुरक्षित हैं और नहीं घर के बाहर. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से आपदाओं और दुर्घटनाओं का शिलशिला जारी है. रूद्रप्रयाग जिले में आपदाओं के चलते 34 लड़के बंद हैं. इन आपदाओं में 3 राजमार्ग बुरी तरह से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई हैं जिन पर आवागमन प्रभावित है. इसके अलावा 3 राष्ट्रीय राजमार्ग डेंजर जोन से गुजर रहे हैं. इन हादसों के चलते केदारनाथ यात्रा को भी बंद कर दिया गया है.

ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग की बात करें तो यहा सिरोहबगड़ में बाधित चल रहा हैं. राजमार्ग कभी खुल रहा हैं तो कभी बंद हो रहा है. पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते पत्थर गिर रहे हैं, वहीं रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग पर जवाड़ी में जमीन धस रही हैं. बांसबाड़ा में भी जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलवा गिर रहा है. कुण्ड के पास भी मार्ग बंद हो रहा है. डोलिया देवी के पास जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है.

बलोरो पर गिरा पहाड़ दो की मौत

जिले के सोनप्रयाग के मुनकटिया के पास आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बलोरो वाहन पर बोल्डर गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के दौरान गाड़ी में 11 लोग सवार थे.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि हादसे में शिकार वाहन उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आया हुआ था. आज सुबह सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकला था, लेकिन मुनकटिया के पास पहाड़ी टूटने से वाहन के ऊपर जा गिर गया. इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य लोगों को हल्की छोटे आई है. ये सभी लोग उत्तरकाशी के बताए जा रहे है. इन हादसे के चलते अभी भी 9 लोग लापता है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाकर इनकी तलाश कर रही है.

केदारनाथ यात्रा मार्ग बंद

हालात को देखते हुए केदारनाथ यात्रा मार्ग को भी बंद कर लिया गया है. गांव में जमीन धस रही है गांव वालों ने घर खाली कर स्कूल में शरण ले रखी है.बासंबाड़ा में यातायात करना खतरे से खाली नहीं है. यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है. रास्ते पर गाड़ियों की लम्बी कतार लगी हुई है. इन रास्तों को जबतक साफ किया जा रहा उतने में उपर से और मलवा आ जा रहा है. कीचड़ से सड़कों पर फिसलन बनी हुई है.

जिले के स्कूल बंद

आपदाओं को देखते हुए जिले में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. नदी नाले उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर लगातार बढ रहा है. आफत की बारिश अभी भी जारी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग यात्रा करने से बचें और नदी के करीब न जाएं और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले.

Share This Article