Shanaya Kapoor को लॉन्च कर बुरी तरह ट्रोल हुआ करण जौहर, लोग बोले- ‘आ गए ये स्टार किड को प्रमोट करने’

Om Giri
1 View
3 Min Read

नई दिल्ली। अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर और सोनम कपूर के बाद अब उनकी कज़िन यानी संजय कपूर और महिप कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। फेमस फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने आज शनाया को लॉन्च कर दिया है। करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शनाया का एक वीडियो शेयर और कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिसके जरिए उन्होंने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है कि शनाया जल्द ही धर्मा मूवीज़ की एक फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आएंगी। हालांकि डायरेक्टर ने अभी फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

वैसे ये पहली बार नहीं है जब करण ने किसी स्टार किड को लॉन्च किया हो। करण पर पहले भी नेपोटिज़्म को बढ़ावा देने के आरोप लग चुके हैं। इस वजह से उन्हें सोशल मडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा चुका है। अब शनाया कपूर को लॉन्च करने के बाद करण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग फिर से करण पर नेपोटिज़्म के बढ़ावा देने का और केवल स्टार किड्स को प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं। करण के पोस्ट पर कमेंट कर लोग डायरेक्टर को जमकर सुना रहे हैं। आप भी देखें करण के पोस्ट पर लोगों के कमेंट।

आपको बता दें कि करण ने हाल ही में टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है, जिसे शनाया कपूर ने भी ज्वाइन किया है। करण इसे डीसीए स्क्वॉड कहते हैं। शनाया के फोटोशूट की कुछ सेंसुअस तस्वीरों के साथ करण ने लिखा- डीसीए स्क्वॉड में स्वागत है शनाया। इस जुलाई धर्मा मूवीज़ के साथ शुरू हो रहा तुम्हारा पहली फ़िल्म का सफ़र यादगार और रोमांचक होने वाला है।

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके करण इससे पहले शनाया की कज़िन जाह्नवी कपूर को 2018 में धड़क फ़िल्म ले ब्रेक दे चुके हैं। शनाया शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान, चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की क़रीबी दोस्त हैं और अक्सर इनके साथ मौज-मस्ती करते हुए देखी जाती रही हैं।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें