Sidhu MooseWala को लेकर Babbu Maan ने तोड़ी चुप्पी, पहली बार कही ये बातें…

Om Giri
2 Views
1 Min Read

पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने पहली बार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर चुप्पी तोड़ी है। मूसेवाला की हत्या के करीब 3 साल बाद, बब्बू मान ने इस मामले को लेकर बयान दिया है।

हाल ही में कनाडा के वैंकूवर में एक लाइव शो के दौरान उन्होंने बिना मूसेवाला का नाम लिए कहा,”लड़ाई किसी और की थी, और एजेंसियों के पास हम जैसे लोग घूमते रहे। अपनी शराफ़त का सर्टिफिकेट लेकर मैं 6 महीने तक थानों में चक्कर लगाता रहा।”

गौरतलब है कि बब्बू मान इन दिनों कनाडा टूर पर हैं। वैंकूवर में उनका शो शुरू में विरोध का शिकार हुआ, लेकिन जब शो हुआ तो वह सुपरहिट रहा। इसी मंच से उन्होंने यह बयान दिया। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में कर दी गई थी। उस समय वे अपनी महिंद्रा थार में जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को घेर कर लगभग 30 राउंड फायरिंग की गई थी। इस हमले में मूसेवाला की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए थे।

Share This Article