Singrauli Crime news: मुआवजे को लेकर दो भाइयों में विवाद, बड़े ने फावड़ा मारकर की छोटे की हत्या

Om Giri
2 Views
2 Min Read

सिंगरौली। सोमवार देर शाम मुआवजे को लेकर दो भाइयों का विवाद खूनी संघर्ष तक जा पहुंचा। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई की फावड़ा मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना परिजनों ने थाने में दी। पुलिस आरोपित की खोजबीन में लगी है।

मोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 मढौली में किराए का मकान लेकर रह रहे संजय साकेत (30 वर्ष) का मुआवजे को लेकर अपने बड़े भाई रामजन्म साकेत से कुछ विवाद चल रहा था। सोमवार शाम बड़े भाई रामजन्म ने संजय साकेत को अपने घर भोजन पर बुलाया, जहां दोनों के बीच मुआवजे को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि रामजन्म साकेत ने संजय पर फावड़े से वार कर दिया। इस वार में संजय के सिर एवं गर्दन पर गंभीर चोट आई और वह कमरे में ही अचेत हो गया।

घटना स्थल पर मौजूद लोग।

सूचना पर पहुंची पुलिस

शोर सुन जब आरोपित रामजन्म की पत्नी सविता कमरे में पहुंची तो घबरा गई। उसने यह घटना संजय की पत्नी गुड्डी देवी को बताई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी को सूचित कर अनुविभागीय अधिकारी केके पांडे एवं नगर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे।

आरोपित की तलाश में कई जगह दबिश

पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य इकट्ठा किए। वहीं शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भिजवाया। इस घटना में अपराध क्रमांक 960/23 धारा 302 कायम कर आरोपित रामजन्म की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित कर देर शाम से ही जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

Share This Article