Sunjay Dutt के जन्मदिन के बाद पत्नी मान्यता दत्त की ये सीजलिंग तस्वीर हुई वायरल, मल्टी कलर शॉर्ट फ्रॉक में दिखा ग्लैमरस अंदाज

Om Giri
3 Min Read

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस एक्टर संजय दत्त इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। संजय ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनकी कई मूवीज भी आने वाली हैं। संजय की तरह ही उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। मान्यता और संजन की जोड़ी को भी फैंस काफी पंसद करते हैं। मान्यता सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस को सरप्राइज देती हैं। इसी बीच मान्यता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनका ग्लैमरस अंदाज देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।

मान्यता दत्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनका ग्लैमर आपके भी होश उड़ा देगा। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मान्यता मल्टी कलक की​ फ्रिल वाली शॉर्ट फ्रॉक में बेहद हॉट पोज देती दिख रही हैं। वहीं उनके हाथ में एक बड़ा सा हैंड बैग नजर आ रहा है। इस तस्वीर में मान्यता कैमरे को देखकर पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में संजय दत्त के जन्मदिन पर एक खास तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी थी। इस तस्वीर में दोनों काफी रोमांटिक पोज में नजर आ रहे थे। वहीं जहां मान्यता पिंक कलर की प्यारी सी ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं संजय व्हाइट कलर की प्रिंटेड शर्ट और डेनिम जींस में काफी कूल नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मान्यता ने कैप्शन में लिखा था, ‘आपको खुशी के पल और खुशियों के दिन की शुभकामनाएं …आप प्यार, शांति, स्वास्थ्य और सफलता की कामना करते हैं …भगवान हमेशा आपकी टीम में खेलते रहें और आपको साहस और आशीर्वाद देते रहें। आपके जीवन में… हमेशा ही प्यार रहे। जन्मदिन की शुभकामनाएं #प्यार #कृपा #सकारात्मकता…।’

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी दो बड़ी फिल्में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘शमशेरा’ रिलीज हो सकती हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में वो मुख्य विलेन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं, फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन लीड किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इसके अलावा संजय दत्त फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर, वाणी कपूर के साथ नजर आएगे। इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं।

Share This Article