पति-पत्नी का रिश्ता एक भरोसे पर टिका होता, जिसकी डोर बड़ी ही नाजुक होती है. पति या पत्नी में से कोई भी एक दूसरे का भरोसा तोड़ता है तो ये डोर भी टूट जाती है, जो जुड़ भी जाए मगर उसमें एक गांठ जरूर रहती है. यानि दोबारा पहले सी बात नहीं रहती. इसलिए हमेशा इस भरोसे को बनाए रखना ही दंपति का असल फर्ज होता है. मध्य प्रदेश के मुरैना में एक महिला ने पति से दगाबाजी की तो वो इतना दुखी हुआ, उसने जहर ही खा लिया. इससे पति की मौत हो गई.
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामला अवैध प्रेम संबंधों का निकलकर सामने आया. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामला अंबाह क्षेत्र के वार्ड नंबर- 7 का है. यहां बिहार कॉलोनी निवासी एक युवक ने पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.