The Kerala Story के प्रदर्शन पर बंगाल में लगी रोक निर्माता विपुल शाह बोले करेंगे कानूनी कार्रवाई

Om Giri
1 View
1 Min Read

इन दिनों देश में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की धूम है। इस रीयलिस्टिक फिल्‍म को दर्शकों का जबर्दस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है और फिल्‍म समीक्षक भी इसकी बहुत सराहना कर रहे हैं। युवाओं को यह फिल्‍म खास तौर पर पसंद आ रही है। इस बीच आज पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस पर फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने करारा पलटवार करते हुए कहा है कि हम ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे। बड़े विवादों और बैन करने की मांगों के बीच रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ को थिएटर्स में जमकर ऑडियंस मिल रही है। छोटे बजट और बहुत कम पॉपुलर स्टारकास्ट वाली इस फिल्म के लिए जनता में अवेयरनेस उस लेवल का नहीं था, जो इसे पहले दिन से बहुत सॉलिड कमाई दिलवा सके, मगर ट्रेलर आने के बाद ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद होने शुरू हो गए।

 

Share This Article