जम्मू बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ के कारण यहां लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इसी बीच जम्मू में एक शख्स ने बाढ़ के बीच फंसे एक बछड़े की जान बचाई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है. वीडियो में शख्स को बछड़े की जान बचाते हुए देखा जा सकता है.
शख्स ने ठंड से कांपते हुए एक बछड़े को प्लास्टिक में लपेटकर कंधे व पीठ पर लादा और लेकर चला गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो को नरिंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और फिर उसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.